महाराजगंज, अगस्त 7 -- घुघली, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली कस्बे से कुशीनगर के मड़ार विन्दवलिया को जोड़ने वाली सड़क घुघली कस्बे की सीमा में टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की दोनों पटरियों पर नाला बना है, जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे सड़क पर नाली का पानी हमेशा लगा रहता है। इस सड़क पर रहने वाले डॉ. प्रेम नरायन मिश्र, डॉ. पवन कुमार रूंगटा, बजरंगी गुप्ता, मोलई विश्वकर्मा, रामनक्षत्र, जनार्दन जायसवाल, मनीष जायसवाल, राम संवारे जायसवाल, अनिल आदि ने बताया कि सड़क का पानी नाला में निकल नहीं पाता है, जिससे सड़क पर जलजमाव बना रहता है और पिच सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील होती जा रही है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता का कहना रहा कि सड़कों की कई बार मरम्मत कराई गई थी, लेकिन सड़क की पटरि...