गोरखपुर, अप्रैल 28 -- कुशीनगर।जनपद में संचालित चार चीनी मिलों के 135 गन्ना सर्किल में गन्ना सर्वे शुरू हुआ है। जीपीएस मशीन होने वाली ऑनलाइन सर्वे में कुल 211 समिति, परिषद व चीनी मिल के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। आगामी 15 जून बरसात के पूर्व हर हाल में गन्ना सर्वे का काम जिले में पूरा करना है। जिले में ढाढा, रामकोला, सेवरही, खड्डा चीनी मिल संचालित हैं। इन चीनी मिल के 135 गन्ना सर्किल में पेड़ी व पौधा गन्ने का सर्वे शुरू हुआ है। सेवरही चीनी मिल क्षेत्र में सबसे पहले 19 अप्रैल, उसके बाद खड्डा, ढाढा व रामकोला चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना सर्वे का काम शुरू हुआ है। सर्वे काम में गन्ना विकास परिषद के 71 सुपरवाइजर व चीनी मिल के 140 कर्मचारियों को मिलाकर कुल 211 कर्मचारियों को लगाया गया है। गन्ना विकास समिति, गन्ना विकास परिषद व चीनी मिल के 21...