गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर खजनी इलाके में रविवार की भोर में ट्रक में टक्कर से कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले युवक की पहचान कुशीनगर जिले के पटहेरवा निवासी (45) वर्षीय रमाशंकर शर्मा पुत्र भगवत शर्मा के रूप में हुई है। वह अपने परिवारीजन और रिश्तेदारों के साथ खाटू श्याम का दर्शन कर घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुशीनगर जिले के पटहेरवा निवासी रमाशंकर अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ तीन दिन पहले खाटू श्याम का दर्शन करने राजस्थान गए थे। लौटते समय रविवार की सुबह 4:45 बजे लिंक एक्सप्रेसवे पर खजनी क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा सिकरीगंज रोड पर उनकी तेज रफ्तार कार ट्रक में टकरा गई। कार...