गोरखपुर, नवम्बर 27 -- बस्ती। नगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक व्यास राय का मंगलवार शाम आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार 26 नवंबर की शाम वह अपने आवास पर स्थित सीढ़ियों से उतर रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े। इस दौरान उन्हें चोटें आईं। घटना की सूचना पाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटिया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि कुशीनगर जिले के चौराखास थाने के अंतर्गत खजनिया गांव के रहने वाले उपनिरीक्षक व्यास राय का स्वास्थ्य पिछले कई महीनों से खराब चल रहा था और वे उपचार के चलते अवकाश पर थे। अवकाश समाप्त होने के बाद वे 25 नवंबर को दोबारा ड्यूटी पर लौटे थे। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्...