संवाददाता, अगस्त 13 -- यूपी में आए दिन कुत्तों के हमले बढ़ते जा रहे हैं। जहां मंगलवार को कुशीनगर में एक युवती को नोचकर मार डाला। वहीं, बुधवार को लखीमपुर खीरी में 45 वर्षीय महिला पर हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, लगातार कुत्तों के हमलों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लखीमपुर के मितौली थाना क्षेत्र के पियरा गांव में बुधवार को घर से निकली महिला को आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। कुत्तों से घिरी महिला चीखती रही लेकिन खूंखार कुत्तों ने उसकी गर्दन दबोचे रखी। घायल महिला को परिजन किसी तरह बचाकर घर लाए लेकिन उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। महिला की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। 45 वर्षीय केसरजहां उर्फ रेशमा बुधवार सुबह घर में किसी को बताए बिना सड़क की ओर चली गई। वहीं, पास में ही कुत्तों का झुंड एक मरे हुए पशु को...