कुशीनगर, दिसम्बर 20 -- कुशीनगर। जिले में फुटबॉल खेल का ही प्रभाव है कि यहां के खिलाड़ी नेशनल टीम में प्रतिभाग कर रहे हैं। कुशीनगर फुटबॉल एसोसिएशन ने इन खिलाड़ियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। आशा व्यक्त किया है कि यहां के खिलाड़ी फुटबॉल मैच में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे। जिले के तीन फुटबॉल खिलाड़ी मुकेश गुप्ता, सुहैल खान व सुहैल शेख विभिन्न टीमों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। सुहैल खान नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर 16 यूपी, पंजाब लीग मिनर्वा फुटबॉल एकेडमी अंडर 17, स्वामी विवेकानंद पुरुष चैंपियनशिप अंडर 20 यूपी, आरएफडीएल मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता, कोलकाता प्रीमियर लीग सदर्न समिति, गोवा लीग चर्चिल ब्रदर्स व 69वां सीनियर में संतोष ट्रॉफी जीतकर जिले का नाम देश में रोशन कर रहा है। मुकेश गुप्ता नेशनल स्कूल गेम ...