नोएडा, अक्टूबर 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने कुशीनगर के पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि डीपीओ ने विभाग के लिए दादरी के एक कारोबारी से कुछ स्टेशनरी खरीदी, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। दादरी निवासी विवेक गोयल की एक फर्म से कुशीनगर जिले के पूर्व डीपीओ शशि कुमार सिंह ने सरकारी विभाग के लिए कुछ स्टेशनरी खरीदी थी। कारोबारी ने भुगतान के लिए कहा तो तमाम दस्तावेज की मांग की गई। पीड़ित कारोबारी द्वारा इस मामले में पुलिस और प्रशासन में शिकायत की गई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पिछले साल तीन दिसंबर को आदेश दिया कि डीपीओ के खिलाफ केस दर्ज करने से पहले कुशीनगर के डीएम से अनुमति ली जाए, लेकिन जिलाधि...