गोरखपुर, मई 8 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार इलाके में गुरुवार की शाम करीब 5.30 बजे दयानंद इंटर कॉलेज के सामने बाइक पर सवार तीन लोग सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसे में घायल दो लोगों को स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना के किशुनदेई पट्टी निवासी अर्जुन सिंह (30) पुत्र रामप्रीत गुरुवार को घर से बाइक पर तुर्कपट्टी थाना के गांगी टीकर निवासी आर्यन सिंह (19) पुत्र सुभाष सिंह एवं कुशीनगर के फाजीलनगर निवासी नेहा सिंह (25) पुत्री विष्णु सिंह को लेकर गोरखपुर किसी काम से आए थे। वह घर वापस लौट रहे थे। अभी वह खोराबार के दयानंद इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे थे कि उनकी बाइक में पीछे से चारपहिया वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी और फरार हो गया। इससे तीनों सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो ग...