कुशीनगर, सितम्बर 6 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षक दिवस पर जिले के डॉ अमित कुमार द्विवेदी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया। प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ शंकर दयाल पाठक को राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। रामकोला संवाद के अनुसार शनिवार को रामकोला क्षेत्र के चकिया दुबौली गांव के मूल निवासी बंका द्विवेदी और श्रीमती कामना द्विवेदी के ज्येष्ठ पुत्र डॉ अमित कुमार द्विवेदी को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा नेशनल अवॉर्ड टू टीचर्स 2025 से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अपने ट्वीट में डॉ. द्विवेदी का विशेष उल्लेख करते हुए शिक्षा में उनके योगदान की सराहना की। इससे एक दिन पहले, शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी चयनित शिक्षकों...