कुशीनगर, अगस्त 27 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के छोटे से गांव चकिया दुबौली से निकलकर शिक्षा और नवाचार की राह पर बढ़े डॉ अमित कुमार द्विवेदी का नाम पूरे देश में रोशन हो गया है। भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय ने उन्हें वर्ष 2025 के नेशनल अवॉर्ड टू टीचर्स के लिए चयनित किया है। यह सम्मान उन्हें 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली के प्रतिष्ठित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति के हाथों प्रदान किया जाएगा। डॉ द्विवेदी को उनके प्रोजेक्ट देवभूमि उद्यमिता योजना के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच पुरस्कार भी मिल चुका है, जिसे ईडीआईआई उत्तराखंड में लागू कर रहा है। वह वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग, लद्दाख के लिए एंटरप्राइजिंग लद्दाख अभियान के माध्यम से वहां के युवाओं में उद्यमिता की संस्कृति विकसित करने पर काम कर रहे हैं। शैक्षणिक और शोध क्षेत्र में भी उनका योगद...