कुशीनगर, जुलाई 24 -- कुशीनगर। महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इस वर्ष पढ़ाई शुरू होगी। विवि के कुलपति ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले सत्र में बेबसाइट पर विश्वविद्यालय का नाम नहीं दिखने से छात्रों का प्रवेश नहीं हो पाया था। हालांकि इस साल 19 जुलाई को प्रथम काउंसलिंग में छात्रों ने इस इस विश्वविद्यालय के लिए कोई रुचि नहीं दिखायी है मगर विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि काउंसलिंग के तीसरे चरण में छात्रों की रुचि दिखने लगेगी। उम्मीद है। तीसरे चरण की काउंसलिंग के एक अगस्त तक हो सकती है। कुशीनगर कृषि विवि की जिम्मेदारी देख रहे आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर विजेंदर सिंह 28 जुलाई को इसाी सिलसिले में स्थलीय निरीक्षण करने कुशीनगर आ रहे हैं। कृषि विश्वविद्यालय में नये सत्र में 30 छात्रों को प्रवेश हो...