महाराजगंज, दिसम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज परिसर में चल रहे ठाकुर शिव कुमार सिंह स्मारक आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइलन मंगलवार को खेला गया। कंक्रीट क्लब कुशीनगर और एफसी स्पोर्टिग क्लब बंगाल के बीच हुए इस मैच में कुशीनगर की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की की। मैच में दोनों टीमों ने मैदान में बेहतर प्रदर्शन किया। गोल के लिए हर मिनट सघर्ष किया, लेकिन मध्यान्तर के पहले व बाद में दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हो सका। मैच शून्य की बराबर पर रहा। इस दौरान रेफरी के निर्णय पर पेनाल्टी शूट कराया गया। इसमें 5-3 से कंक्रीट स्पोर्टिग क्लब कुशीनगर ने मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान फसऊल अबरार, इमरान मिर्जा, जाहिद अली, इजहार आलम आदि मौजूद रहे। कल खेला जाएगा फाइनल आयोज...