महाराजगंज, जुलाई 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कुशीनगर जिले की एक किशोरी को निचलौल थानाक्षेत्र स्थित ननिहाल से एक मनबढ़ युवक जबरन भगा ले गया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी की मां द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसका घर कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में है। उसकी बेटी गांव के पास एक कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। उसके गांव के बगल का एक युवक जो कि बदमाश किस्म का है। वह उसकी बेटी को कॉलेज जाते समय छेड़ता था और अश्लील हरकत करता था। दो महीने पहले युवक उसके दरवाजे पर चला आया और उसे गाली देते हुए उसकी बेटी को खींचकर ले जाने का प्रयास किया। गांव के लोगों के जुटने पर वह भाग गया। उसके डर से उसकी पुत्री पढ़ाई छोड़कर घर बैठ गई। महिला का कहना है कि युवक के डर से उसने अपन...