गोपालगंज, सितम्बर 21 -- मवेशी तस्करी को लेकर बिहार के तस्करों के बारे में भी एसपी ने ली जानकारी पशु व शराब तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का एसपी ने दिया निर्देश कुचायकोट, एक संवाददाता। कुशीनगर के नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार रविवार को अचानक यूपी-बिहार सीमा के बहादुरपुर पुलिस चौकी पहुंच औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था, ड्यूटी, अपराध नियंत्रण प्रणाली की विस्तृत जानकारी ली। एसपी ने अधीनस्थों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपराध व अपराधियों से किसी भी हालत में समझौता नहीं होगा। यदि लापरवाही पाई गई तो तत्काल जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पशु व शराब तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और किसी को बख्शा न जाए। बिहार से जुडे पशु तस्करों के बारे में भी एसपी ने जानका...