कुशीनगर, जुलाई 4 -- कुशीनगर। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को उड़ान के लिए अभी एक और अत्याधुनिक सुविधा की दरकार रह गई है। वह है इस एयरपोर्ट के लिए आईएफआर (इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूल्स) का लाइसेंस, जो अभी नहीं मिल पाया है। बादल, धुंध, बारिश या रात में सुरक्षित उड़ान के लिए इसका लाइसेंस होना अत्यावश्यक है। क्योंकि आईएफआर वे नियम हैं, जिनमें पायलट विमान को केवल कॉकपिट के इंस्ट्रूमेंट्स के आधार पर उड़ाता है। इसकी जरुरत तब पड़ती है, जब दृश्यता बहुत कम हो या मौसम खराब हो। स्माइस जेट के विमानों की उड़ान के दौरान भी यह सुविधा इस एयरपोर्ट पर उपलब्ध नहीं थी। 20, अक्टूबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन तो हो गया, दिल्ली से कुशीनगर और कुशीनगर से दिल्ली के लिए स्पाइसजेट की घरेलू उड़ान भी कुछ महीने ह...