कुशीनगर, नवम्बर 8 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कुशीनगर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ट्रांजिट विजिट किया। मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। शनिवार को यहां ट्रांजिट विजिट पर पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचेंगे। सीएम भी बिहार चुनाव को लेकर यहां ट्रांजिट विजिट पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कुशीनगर से लेकर एयरपोर्ट तक अभेद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएम को लेकर उनके क्रू मेंबर, सुरक्षा में लगे अधिकारी सहित अन्य स्टॉफ आदि के ठहरने को लेकर कुशीनगर के विभिन्न होटलों में 30 कक्ष रिजर्व किए गए हैं। मुख्यमंत्री लखनऊ से निकले तो कुशीनग...