कुशीनगर, जून 21 -- पडरौना, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कुशीनगर के ट्रांजिट विजिट पर पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों समेत भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने जनप्रतिनिधियों का कुशल क्षेम जाना। सेना के हेलीकॉप्टर से सिवान जाने तथा वापसी में दिल्ली रवानगी के दौरान हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली कुशीनगर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम विमान से शुक्रवार को सुबह ट्रांजिट विजिट पर पहुंचे। विमान से उतरने और हेलीकॉप्टर तक पहुंचने के दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश महामंत्री (स...