उरई, दिसम्बर 17 -- उरई। किन्नरों पर सख्ती के साथ रोक लगाने के लिए आरपीएफ दिन रात जुटी हुई है। इंस्पेंक्टर अभिषेक यादव के नेतृत्व में धड़ाधड़ कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को कुशीनगर एक्सप्रेस में यात्रियों से हाथापाई व बदसलूकी करने पर दो किन्नरों पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी को सुपुर्द किया गया। एक यात्री के साथ आपत्तिजनक हरकत की गई। इंस्पेक्टर का कहना है कि अब तक रेलवे सुरक्षा बल 120 किन्नरों पर कार्रवाई कर चुका है। गुरुवार को आरपीएफ को कंट्रोल से कुशीनगर एक्सप्रेस में यात्रियों से हाथापाई की सूचना मिली। गाड़ी के उरई आने पर आनन फानन में एएसआई अनिल सिंह, गंभीर सिंह, हेड कांस्टेबिल रुदल साहनी मौके पर पहुंचे और कोच से यात्रियों के बयान पर दो किन्नरों को थाने लाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव की मानें तो किन्नर धमालू उर्फ हुसैना किन्नर गु...