सिद्धार्थ, मई 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश तक की यात्रा करने वालों की भीड़ बढ़ गई। अप और डाउन दोनों ट्रेनों के देर से चलने के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई। ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने पर उतरने और चढ़ने के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल सा हो जा रहा है। वैसे आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने यात्रियों की सुविधा को लेकर कमान संभाल ली है। विगत 12 अप्रैल से 3 मई तक रेलवे ने मेगा ब्लाक लिया था। इसके कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेन निरस्त कर दी गई थी। साथ ही एक दर्जन ट्रेनों का रूट बदल दिया गया था। इसके कारण जिन लोगों को इस दौरान यात्रा करनी थी उन्होंने अपनी यात्रा को निरस्त कर दिया था। जब ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हुई तो वे अब अपने ...