औरंगाबाद, जनवरी 14 -- उत्तर कोयल नहर से निकली कुशा कैनाल इन दिनों बदहाल स्थिति में है और इसकी शीघ्र मरम्मत की सख्त जरूरत है। विभागीय अनदेखी के कारण यह नहर कई स्थानों पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। समय पर उड़ाही नहीं होने से खेतों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे किसानों की कृषि गतिविधियां गंभीर रूप से प्रभावित हो रही हैं। लगभग छह किलोमीटर लंबी इस नहर से कुशा, दानी बिगहा, बेचैन कर्मा, बेलाई, बसडीहा, भटवा भगली, बरुणा, इटवा, नोनिया बिगहा, रामपुर, बुढ़ी बांध, साया, मुरली बेलाई, कोसडीहरा, शिवा बिगहा, मनियाराडीह, महुली, आनंदुआ सहित दर्जनों गांवों की सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई होती है। तटबंध क्षतिग्रस्त होने से किसानों को सिंचाई के लिए वैकल्पिक साधनों पर निर्भर होना पड़ रहा है, जिससे खेती की लागत बढ़ गई है। नहर पर बने करीब...