बांका, जून 8 -- बांका। एक संवाददाता राजद नेता सह स्थानीय शिक्षाविद संजय चौहान ने अमरपुर विधानसभा शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत गुलनी-कुशाहा गांव में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने आमजनों से सीधा संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों से बात कर उन्होंने कहा कि कुशाहा गांव के दलित टोले में पहुंचने पर वहां की बदहाल स्थिति ने भीतर तक झकझोर दिया। आज़ादी के 75 साल बाद भी वहां के लोग पीने के पानी, पक्के घर, शौचालय और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जो 20 वर्षों से सत्ता में बैठे नेताओं को लगातार वोट देते आ रहे हैं, लेकिन बदले में उन्हें केवल वादों और उपेक्षा की राजनीति ही मिली। जब अमरपुर के वर्तमान विधायक राज्य सरकार में मंत्री पद पर हैं, तो फिर कुशाहा के दलित टोले में विकास अब तक क्यों नहीं पहुंची ? उन...