भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पीरपैंती के रहने वाले युवक कुशाल ठाकुर के शव का बुधवार को परिजनों ने दाह संस्कार कराया। मृतक के भाई मोहित ठाकुर के बयान पर जोगसर थाना में गोपाल ठाकुर सहित दो पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने होटल से सीसीटीवी फुटेज लिया है। हालांकि रिसेप्शन के अलावा बाकी जगहों का सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे। पहली नजर में कुशाल की मौत को आत्महत्या ही माना जा रहा है लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस कुशाल के मोबाइल की जांच भी कर रही है। मृतक के भाई मोहित ने बताया कि उसकी मां का हाल बेहाल है। डेढ़ महीने के ही अंदर पहले पिता की मौत और अब छोटे भाई कुशाल के इस कदम से परिवार में मातम है। मोहित का कहना है कि गोतिया से जमीनी विवाद की वजह से भाई ने ऐसा किया। चचेरे चाचा गोपाल...