मऊ, जुलाई 13 -- पहसा। दोहरीघाट पंप कैनाल से संबद्ध कुशाडीह माइनर में टेल तक पानी नहीं पहुंचता है। ऐसे में इस माइनर का लाभ क्षेत्रीय किसानों को नहीं मिल पाता है। इस बीच खेतों में रोपी गई धान की फसल सूख रही है। इसे लेकर किसान काफी परेशान हैं। इस बाबत शिकायत के बाद भी अधिकारी केवल खाना पूरी करके संतुष्ट हो जाते हैं। कुशाडीह माइनर में पानी का प्रवाह इतना कम होता है कि वह नहर के कुलाबों तक नहीं पहुंचता, जिससे किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचता है। वर्तमान समय में किसानों की धान की नर्सरी तैयार है, लेकिन बारिश नहीं होने के साथ ही माइनर में पानी के अभाव में धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। वहीं कुछ किसान अपने निजी संसाधन से धान की रोपाई तो कर लिए हैं, लेकिन दुबारा सिंचाई के लिए माइनर में पानी की बाट जोह रहे हैं। इस बीच न तो माइनर में पानी मिल ...