कानपुर, जनवरी 21 -- कानपुर। कुशाग्र हत्याकांड में गुरुवार को अदालत अपना फैसला सुनाएगी। मंगलवार को अदालत ने ट्यूशन टीचर रचिता वत्स उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और शिवा को दोषी करार दिया था। अदालत ने यह भी कहा था कि फैसला नजीर बनेगा। अभियोजन अधिकारी भी फांसी की मांग करने की बात कह रहे हैं।जयपुरिया स्कूल के हाईस्कूल में पढ़ने वाले कुशाग्र कनोडिया की 30 अक्तूबर 2023 को कोचिंग जाते समय अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में कुशाग्र की ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और साथी शिवा गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एडीजीसी भाष्कर मिश्रा ने बताया कि न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया था। सजा पर अदालत गुरुवार को अपना निर्णय सुनाएगी। अदालत ने दोषी करार देते हुए यह टिप्पणी भी की कि फैसला नजीर बनेगा। ऐसे में अधिवक्त...