कानपुर, जनवरी 3 -- - अब छह जनवरी को बचाव पत्र के गवाह को पेश करने का मौका दिया गया कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में गणतंत्र दिवस से पहले फैसला आने की उम्मीद अभियोजन को है। शनिवार को एडीजे 11 सुभाष सिंह की कोर्ट में तीनों अभियुक्तों के बयान दर्ज किए गए। अभियोजन की ओर से अभियुक्तों से 53 सवाल पूछे गए। हत्यारोपी ट्यूशन टीचर रचिता ने स्वीकार किया वह घटना के समय प्रभात के घर पर थी। कोर्ट ने अभियुक्तों को अपने बचाव में गवाह पेश करने के लिए छह जनवरी तक का समय दिया है। जयपुरिया स्कूल के हाईस्कूल छात्र कुशाग्र कनोडिया की 30 अक्तूबर 2023 को कोचिंग जाते समय अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पूर्व ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसका प्रेमी प्रभात शुक्ला और सहयोगी शिवा गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों की निशानद...