कानपुर, नवम्बर 20 -- शहर के चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में गुरुवार को एडीजे 11 सुभाष सिंह की कोर्ट में 10वें गवाह विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक डा. प्रवीण श्रीवास्तव की गवाही और जिरह हुई। डॉ. ने अपनी गवाही में बताया कि घर पर फिरौती वाला पत्र डालने वाला शिवा ही था। मामले में शुक्रवार को विवेचक को गवाही के लिए तलब किया गया है। जयपुरिया स्कूल के कक्षा 11 के छात्र कुशाग्र कनोडिया की 30 अक्तूबर 2023 को कोचिंग जाते समय अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पूर्व ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसका प्रेमी प्रभात शुक्ला और सहयोगी शिवा गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों की निशानदेही पर शव प्रभात शुक्ला के घर से बरामद किया गया था। एडीजीसी भास्कर मिश्रा ने बताया कि कन्नौज में तैनात वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव से रचिता, शिवा और प्रभात ...