कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता शहर के चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में बुधवार को एडीजे 11 सुभाष सिंह की कोर्ट में विवेचक अखिलेश पाल की गवाही और जिरह हुई। विवेचक ने अपनी गवाही में बताया कि घर पर फिरौती वाला पत्र शिवा लेकर गया था। कुशाग्र की हत्या के बाद जिस स्कूटी को बरामद किया गया, उसी स्कूटी का प्रयोग फिरौती वाला पत्र ले जाने में हुआ था। अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी। जयपुरिया स्कूल के कक्षा 11 के छात्र कुशाग्र कनोडिया की 30 अक्तूबर 2023 को कोचिंग जाते समय अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पूर्व ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसका प्रेमी प्रभात शुक्ला और सहयोगी शिवा गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों की निशानदेही पर शव प्रभात शुक्ला के घर से बरामद किया गया था। एडीजीसी भास्कर मिश्रा ने बताया कि विवेचक अखिलेश पाल की गवा...