कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता शहर के चर्चित कुशाग्र कनोडिया हत्याकांड की सुनवाई गुरुवार को एडीजे-11 सुभाष सिंह की कोर्ट में हुई। पंचनामा भरने वाले दरोगा व सर्वोदय नगर चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह की गवाही पूरी हुई। बचाव पक्ष के तीनों अधिवक्ताओं ने उनसे सिलसिलेवार जिरह की। दरोगा लोकेंद्र सिंह को कोर्ट में देखकर कुशाग्र के परिजनों के पुराने जख्म फिर हरे हो गए। गवाही पूरी होने के बाद दरोगा से बात करते हुए कुशाग्र के पिता मनीष कनोडिया और चाचा सुमित रो पड़े। अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी। 30 अक्तूबर 2023 को जयपुरिया स्कूल के कक्षा 11 के छात्र कुशाग्र कनोडिया की कोचिंग जाते समय अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, प्रेमी प्रभात शुक्ला और शिवा गुप्ता को पुलिस ने जेल भेजा था। आरोपियों की निशानदेही पर श...