शाहजहांपुर, जनवरी 7 -- एसएस कॉलेज एलीट विंटर कप के चौथे मुकाबले में मंगलवार को एसएससीए ने रवीन्द्रनाथ टैगोर क्रिकेट अकादमी, बरेली को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी। कुशाग्र की विस्फोटक पारी और गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से मैच पूरी तरह एसएससीए के पक्ष में रहा। टॉस जीतकर एसएससीए ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 422 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से कुशाग्र ने 66 गेंदों में 188 रन बनाए, जिसमें 19 छक्के शामिल रहे। युवराज (दया) ने 22 गेंदों पर 62 रन की तेज पारी खेली। बरेली की ओर से अभिमन्यु ने दो विकेट लिए। 422 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रवीन्द्रनाथ टैगोर क्रिकेट अकादमी की टीम दबाव में नजर आई और 17.3 ओवर में 83 रन पर सिमट गई। रिजवान ने 22 रन और अभिमन्यु ने 16 रन बनाए। एसएससीए की ओर से समर न...