गाज़ियाबाद, जून 11 -- गाजियाबाद। वॉलीबॉल खिलाड़ी कुशांक मौर्य ने जिले का मान राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है। कुशांक राष्ट्रीय स्तर की प्राइम वॉलीबॉल लीग में दम दिखाएंगे। कोलकाता थंडर बोल्ट की टीम ने कुशांक को नीलामी में चार लाख रुपये में शामिल किया है। इस उपलब्धि से उनके परिवार के साथ जिले के अन्य खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। देश में क्रिकेट में आईपीएल की तर्ज वॉलीबॉल खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्राइम वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया जाता है। यह लीग देश की प्रमुख प्रतियोगिता है, जिसमें देश और विदेश के खिलाड़ी खेलते हैं। इस साल यह प्रतियोगिता अक्तूबर में खेली जानी है। इसके लिए आठ जून को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इसमें सिहानी गेट निवासी 16 वर्षीय कुशांक मौर्य को कोलकाता थंडर बोल्ट ने टीम में शामिल किया है। नीलामी में कुशांक का बेस प्राइस...