शामली, दिसम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गठित राज्य सलाहकार बोर्ड में जनपद शामली के कांधला निवासी समाजसेवी कुशांक चौहान को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस संबंध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग-3 द्वारा सोमवार को आधिकारिक रूप से सूचना जारी की गई है। शासन स्तर पर नामनिर्दिष्ट सदस्यों के स्थान पर नए सदस्यों की नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई है। इसी क्रम में कुशांक चौहान को राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड में प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है। बताया गया कि वे लंबे समय से समाजसेवा से जुड़े हुए हैं और विशेष रूप से दिव्यांगजनों के अधिकारों, शिक्षा, रोजगार तथा सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। कुशांक चौहान ने कहा कि पार्टी और राज्य सलाहकार बोर्ड ने जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरी...