अयोध्या, सितम्बर 23 -- मवई, संवाददाता। रुदौली विधानसभा क्षेत्र के कुशहरी गांव के एक ग्रामीण ने विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। यहां के निवासी सैय्यद हिसामुद्दीन उर्फ नज्मी द्वारा एक अत्याधुनिक मछली और दाना प्रोसेसिंग प्लांट लगाया, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने सोमवार को किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव भी मौजूद रहे। राज्यमंत्री व विधायक ने मिलकर इस प्रोसेसिंग प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा, यह प्लांट न केवल क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा, बल्कि किसानों की आय में भी बढ़ोत्तरी करेगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक रामचंद्र यादव व राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण...