पटना, जुलाई 28 -- आगामी विस चुनाव के लिए राजद ने 'यादव-कुशवाहा, भाई-भाई का नारा दिया है। सोमवार को राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के सरकारी आवास 12 सरदार पटेल मार्ग में कुशवाहा समाज के नेताओं का जुटान हुआ। राज्यभर से आए कुशवाहा नेताओं ने संकल्प लिया कि आगामी विस चुनाव में कुशवाहा समाज चट्टानी एकता के साथ राजद और इंडिया गठबंधन को वोट करेगा। कुशवाहा समाज की ओर से जिलावार भाईचारा सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में पूर्व मंत्री पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव रेणु कुशवाहा, विधायक बागी कुमार वर्मा, फते बहादुर सिंह, राजेश कुशवाहा, राजवंशी महतो, रवीन्द्र सिंह, कीर्तन कुशवाहा, कुंदन कुशवाहा आदि मौजूद थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि बहुजन समाज में एकजुटता की आवश्यकता है। आरोप लगाया कि ...