जहानाबाद, नवम्बर 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जहानाबाद में रविवार को कुशवाहा समाज की बैठक एक निजी भवन मे हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समाज एनडीए समर्थित जदयू के प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी का पूर्ण समर्थन करेगा। बैठक के दौरान समाज के प्रमुख लोगों ने कहा कि चंदेश्वर चंद्रवंशी एक जमीनी नेता हैं, जिन्होंने हमेशा समाज के उत्थान, किसानों के कल्याण और युवाओं के रोजगार सृजन के लिए कार्य किया है। उनका व्यक्तित्व सरल, स्वच्छ और जनता से जुड़ा हुआ है। उन्होंने सदैव विकास और सौहार्द को प्राथमिकता दी है। इसी वजह से कुशवाहा समाज ने एकजुट होकर उन्हें समर्थन देने का निर्णय लिया है। समाज के सदस्यों ने जदयू प्रत्याशी का स्वागत फूल की माला और पगड़ी पहनाकर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...