हाथरस, जुलाई 6 -- हाथरस। कुशवाहा क्षत्रिय के समाज के नवयुगलों का विशाल सामूहिक विवाह समारोह शहर के जैन बगीची सीयलखेड़ा नयाबांस रोड पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया। जिसमें 13 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। इस मौके पर कुशवाहा समाज के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जहां नवयुगल दंपतियों को उनके मंगलमय जीवन हेतु आशीर्वाद दिया गया। वहीं विवाह की सभी रस्मों को विधिवत तरीके से निभाया गया।। कार्यक्रम का आयोजन श्री हरिहर प्रभात मंडल जरैया सासनी एवं श्रीराम सेवा संकल्प संगठन द्वारा किया गया। कुशवाहा समाज के विशाल सामूहिक विवाह समारोह का उद्घाटन पुरदिलनगर के नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षकांत कुशवाह ने किया। जबकि मुख्य अतिथि प्रेम रघु मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. पी.पी. सिंह, दीप प्रज्वलन रिटायर सहायक चकबंदी अधिकारी हरिसिंह कुशवाहा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष...