छपरा, अगस्त 24 -- छपरा, एक संवाददाता। कुशवाहा समाज की बैठक शहर के कुशवाहा कॉम्प्लेक्स में रविवार को हुई। अध्यक्षता अशोक कुशवाहा ने की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय लोक चेतना पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा को छपरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के लिए सभी ने सहमति जताई। लोगों ने कहा कि सारण में कुशवाहा की काफी संख्या है लेकिन किसी पार्टी के द्वारा महत्व नहीं दिया जाता। इस बैठक में कुशवाहा समाज ने अपने आप को महसूस किया कि बिहार की सभी पार्टियों ने इस समाज का शोषण किया लेकिन अब लोग शोषण नहीं सहेंगे । कुशवाहा समाज से एक भी विधायक नहीं हुआ ।इसलिए आज अब हम लोग जागरुक हो चुके हैं।ऐसे में छपरा से राजेश कुशवाहा को इस बार मैदान में उतारने का जिले के सभी कुशवाहा समाज ने संकल्प ले लिया है।बैठक में जिला पार्षद रत्नेश भास्कर, ज...