बोकारो, सितम्बर 2 -- चास नगर निगम स्थित कुशवाहा समाज की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष कुवंर सिंह कुशवाहा ने की व संचालन समाज के महामंत्री सुनील गांधी ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राकेश कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री महतो ने बताया सर्वेक्षण के अनुसार चास नगर निगम क्षेत्र में लगभग 3,150 कुशवाहा परिवार निवास करते हैं व करीब 17,000 मतदाता कुशवाहा समाज से जुड़े हुए हैं। इसके बावजूद अब तक किसी भी नगर निगम चुनाव में कुशवाहा समाज का प्रतिनिधि मेयर पद के लिए प्रत्याशी नहीं बन पाया है। उन्होंने आह्वान किया कि इस बार होने वाले चास नगर निगम चुनाव में कुशवाहा समाज को अपना मेयर पद का उम्मीदवार अवश्य उतारना चाहिए। साथ ही जिन समाज को अब तक उचित हिस्सेदारी ...