चतरा, जुलाई 14 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी के होटल साईं पैलेस में रविवार को राज्य स्तरीय झारखंड दांगी कुशवाहा महासभा की कोर कमेटी बैठक हुई। बैठक का विधिवत उद्घाटन तथागत बुद्ध व शहीद जगदेव बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। इस क्रम में चतरा जिला समिति द्वारा कोर कमेटी के सभी सदस्यों को माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित कोर कमिटी की प्रथम बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने किया। उन्होंने कहा कि समाजिक कुरीतियों को दूर करने को ले कार्यक्रम तय किया जाय। समाज में व्याप्त कुरीतियां दहेज प्रथा, विवाह बिछेदन, वधु विवाह, वधु उत्पीड़न, खर्चीली विवाह और श्राद्ध, मद्यपान आदि पर रोक लगाने का आह्वान किया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो ने कहा कि सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करते ह...