मोतिहारी, अप्रैल 26 -- शहर के वार्ड-26 अंतर्गत बलुआ से चांदमारी रोड में सब्जी बाजार के समीप कुशवाहा नगर मोहल्ला बसा है। यहां रहनेवाले लोगों की सुननेवाला कोई नहीं है। बाजार के समीप होने के कारण यहां के लोग अवैध पार्किंग, गंदगी, नाले से जलनिकासी और अतक्रिमण की समस्या से परेशान हैं। बलुआ टाल स्थित कुशवाहा नगर मुहल्ले के मुख्य गेट पर शाम में सब्जी व फल वक्रिेता अपना ठेला लगा देते हैं। इससे रोजाना शाम चार बजे से नौ बजे तक इंट्री प्वाइंट पर जाम की समस्या बनी रहती है। ऊपर से बाजार आए लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे मोहल्ला में कार ले जाना और निकालना मुश्किल होता है। वहीं मोहल्ले के पीछे गंदगी का अंबार लगा है। इस गंदगी में सूअर अपना भोजन ढूंढ़ते रहते हैं। कई बार आवारा पशु लोगों पर हमलावर भी हो जाते हैं। इसके अलावा मोहल्ले में नालों...