बिहारशरीफ, मई 20 -- नाला निर्माण काम का नगर आयुक्त ने लिया जायजा आनदं पथ को बरसात से पहले पूरा करने का दिया आदेश कुशवाहा धर्मशाला से मोगलकुआं तक बनेगा नाला सह सड़क फोटो : नगर आयुक्त : बिहारशरीफ कुशवाहा धर्मशाला के पास मंगलवार को निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण करते नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर में यातायात को सुचारु बनाने व जलजमाव से निजात के लिए आनंद पथ का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। कुशवाहा धर्मशाला के पास नाला निर्माण किया जा रहा है। वहां बन रहे बॉक्स कल्वर्ट का नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने बरसात के पहले नाला सह रोड का काम पूरा करने का आदेश दिया। ताकि लोगों को इस बरसात में जलजमाव की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि इस नाला सह सड़क के बनने से बिहारशरीफ शहर को एक नय...