बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। कुम्हारसो पंचायत के कुमार टोल में कुशवाहा क्षेत्रीय छात्रावास कमेटी की बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता प्रो.सतीश प्रसाद कुशवाहा ने की। बैठक के दौरान मुख्य रूप से कुशवाहा समाज के उद्धार, विकास प एकजुटता पर चर्चा की गई। डंडारी के पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं छात्रावास के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने एकजुट होने पर जोर दिया। कहा कि शिक्षा से लेकर राजनीति क्षेत्र में भागीदारी चट्टानी एकता की तरह मजबूत होनी चाहिए। बखरी प्रखंड के जयलख के पूर्व मुखिया मधुसुदन महतो ने कहा कि वार्ड स्तर से कमेटी बनाना शुरू करेंगे। ताकि पंचायत और प्रखंड स्तर पर कमेटी बनाने में सहूलियत होगी। कहा कि बेगूसराय छात्रावास भवन के पूर्ण निर्माण के लिए जिले के सभी प्रखंडों के कुशवाहा समुदाय के लोगों को आगे आना होगा। घाघरा के पैक्स अध्य...