मुंगेर, सितम्बर 6 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। अरगड़ा रोड, मुंगेर स्थित कुशवाहा कल्याण समिति में शहीद जगदेव प्रसाद बाबू की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर समिति के सदस्यों और कुशवाहा बंधुओं ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव मंडल ने कहा कि जगदेव बाबू केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक आंदोलन और विचारधारा थे।' उनका नारा 'जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी और '10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा केवल नारे नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की हुंकार थे।" उन्होंने कहा कि, जगदेव बाबू का संदेश था कि, प्रतिनिधित्व में समानता और संसाधनों में हिस्सेदारी होनी चाहिए। भले ही वे आज हमारे बीच सशरीर नहीं हैं, लेकिन उनकी विचारधारा आ...