मऊ, जून 25 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के कटघराशंकर रौजा पर मंगलवार को गोंड समाज के तत्वाधान में गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाधक्ष रामाश्रय मौर्य ने कहा कि महारानी दुर्गावती अपने न्याय पूर्ण लोक कल्याण के कार्यों से समाज को नई दिशा दिखाई। वह एक कुशल सेनापति, महान दार्शनिक और वीरांगना थीं। गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश गोड ने कहा कि महारानी दुर्गावती देश और समाज को जोड़ने का कार्य किया। आज उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने समाज को संघे शक्ति के उक्ति को चरितार्थ करते हुए एक होने पर बल दिया। कार्यक्रम को सदानंद गोड, मुन्ना खरवार, केदार गोड, पप्पू गोड, देव मुनि गोड आदि ने संबोधित करते हुए समाज के विकास पर विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में गोंड महासभा क...