एटा, नवम्बर 17 -- मनरेगा योजना के तहत कुशल श्रमिकों को इजराइल में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। यह सुविधा श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के माध्यम से दिलाई जाएगी। इस कार्य को पूरा कराने की जिम्मेदारी जिला सेवायोजन अधिकारी और बीडीओ को दी गई है। सोमवार को डीसी मनरेगा प्रभु दयाल ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे परिवारों के वयस्क सदस्यों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 दिवस का अकुशल श्रम रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में सेवायोजन विभाग की वेबसाईट रोजगार समागम पर कुशल श्रमिकों का पंजीकरण कराते हुए 04 कार्य श्रेणीयों यथा-प्लास्टरिंग वर्क, सिरेमिक टाइलिंग वर्क, राज मिस्त्री वर्क, ड्राईवॉल वर्क में रोजगार उपलब्ध कराते हुए इजराइल में मौका दिया जा रहा है। सभी ब्लॉक के बीडीओ को सभी से समन्वय स्थापित करते हुए...