सीतापुर, नवम्बर 6 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उप्र रोजगार मिशन के अंतर्गत गठित जिला कार्यकारी समिति की बैठक हुई। जिसमें मिशन के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर जिला कार्यकारी समिति का गठित की गयी है। ‎‎बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उद्योग विभाग, राज्य कर विभाग, चिकित्सा विभाग, कौशल विकास विभाग एवं पर्यटन विभाग से समन्वय करते हुए सभी औद्योगिक संस्थानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, निजी चिकित्सालयों आदि का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाये। नौकरी चाहने वालों और कुशल श्रमिकों का भी अधिक से अधिक पंजीकरण रोजगार संगम पोर्टल पर कराया जाये। बैठक के दौरान उप्र रोजगार मिशन के शासी परिषद, राज्य संचालन समिति, राज्य कार्यकारी समिति तथा राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (एसपीएमयू)...