गुड़गांव, जुलाई 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-14 के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि ट्रेड के छात्रों ने लाइव डेमो, मॉडल प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए। इसमें प्रथम विजेता ओएमएमटी व्यवसाय को 1100, द्वितीय विजेता इंजीनियर व्यवसाय को 750, तृतीय विजेता एमएबीपी व्यवसाय को 500 रुपये का इनाम दिए गए। कुशल युवा ही देश की आर्थिक प्रगति का आधार हैं। आईटीआई के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक युवा को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना। इस दिन का उद्देश्य उन कौशलों की कमी ...