जमुई, जून 14 -- चकाई। निज प्रतिनिधि प्रखंड विभिन्न प्लस टू हाइस्कूलों में वहां के एचएम द्वारा छात्रों को कुशल युवा केंद्र में एडमिशन के लिए बाध्य कर रहे हैं। जिससे छात्रों में काफी नाराजगी देखी जा रही। इंटर के खासकर साइंस संकाय के छात्र छात्रा कुशल युवा केंद्र में एडमिशन के लिए बाध्य किए जाने पर एतराज जताया है। इसको लेकर शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में छात्र छात्रा प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ के नाम संबोधित आवेदन देकर कुशल युवा कार्यक्रम में स्कूल द्वारा एडमिशन के लिए बाध्य किए जाने पर रोक लगाने की मांग की है। आवेदन में छात्र कंचन कुमारी, मोनिका किस्कू, निशा बेसरा, नेहा कुमारी, रानी कुमारी सिंह, जानकी कुमारी, रानी हांसदा, आशा किस्कू, मुस्कान कुमारी सहित अन्य छात्रों ने कहा है कि प्रखण्ड के किसी भी प्लस टू हाइस्कूल में एडमिशन या एसएल...