बक्सर, मई 26 -- बक्सर, निज संवाददाता। कुशल युवा केंद्र अंतर्गत संचालित आर्या कंप्यूटर सेंटर की ओर से शहर के सिंडिकेट मेन रोड स्थित एक निजी पैलेस में स्थापना दिवस पर नगर के प्रोफेसर, प्रधानाध्यापक और शिक्षक-शिक्षिकाओं का सामान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शहर के 150 गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया संस्था के निदेशक डॉ.उदय कुमार ने बताया कि आज ही के दिन सेंटर सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत निबंधन करा अलग-अलग कार्यक्रम एवं निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का संचालन हो रहा है। संस्था युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग देकर स्वालंबी, आत्मनिर्भर बना रहा है। वहीं, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हो चुका है। कार्यक्रम का उद्घाटन एमवी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो.डॉ. रासबिहारी, प्रो.डॉ.वीरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो. परशुराम पांडेय, प्...