बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत वीपीएस इन्फो सोलूशन विश्वनाथनगर में मई एवं जून 2025 बैच के प्रशिक्षित छात्रों के लिए प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक वीएन. ठाकुर ने कहा कि आज तकनीक का युग है और पूरी दुनिया डिजिटल क्रांति के दौर से गुजर रही है। इसलिए छात्रों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा आज केवल आवश्यकता नहीं, बल्कि अनिवार्यता बन चुकी है। हम सभी किसी न किसी रूप में कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करते रहें। सफलता अवश्य मिलेगी। कुशल युवा केंद्र वीपीएस कंप्यूटर के समन्वयक ललन कुमार सिंह ने कहा कि वीपीएस कंप्यूटर 1994 से निरंतर ...