सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- शिवहर। बिहार कौशल विकास मिशन के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम की सफलता को लेकर डीडीसी बृजेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट की मीटिंग हॉल में जिले के प्लस टू स्कूलों के हेड मास्टरों एवं मौलवी की बैठक हुई। बैठक में जिला योजना अधिकारी द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि सभी प्लस टू विद्यालयों को कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण केंद्र के साथ टैग कर दिया जाएगा। सभी केंद्र पर बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए डीआरसीसी लाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि सभी बच्चों का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराएं। वही सभी प्लस टू विद्यालयों में काउंसलिंग करने का निर्देश सहायक प्रबंधक को दिया गया। डीईओ द्वारा सभी प्रधानाध्यापक को सहयोग करने का निर्देश दिया गया...